Opening a savings account : बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बचत खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या Document की जरुरत होती है I

बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए सिर्फ चार Document की आवश्यकता होती है I

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ दो फोटो
  • पर्सनल मोबाइल नम्बर

                                                                                  आधार कार्ड

 

बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपका आधार कार्ड होना अनिवार्य है I आधार कार्ड में नाम सही होना चाहिए, जन्मतिथि पूरी  और सही होनी चाहिए जैसे  DD/MM/YYYY जो आपके 10वी के मार्कशीट में दी हो वही आपके आधार कार्ड में होनी चाहिएI  आधार कार्ड में पता सही होना चाहिए , आपका पर्सनल मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए I

पेन कार्ड

बैंक में खाता खुलवाने के लिए पेन कार्ड होना अनिवार्य है I पेन कार्ड में नाम सही होना चाहिए और आधार कार्ड से मैच होना चाहिए I जन्म तिथि सही होनी चाहिए और आधार से मैच होनी चाहिए पेन कार्ड में आपके Signature साफ दिखने चाहिए और वही Signature आपको खाता खुलवाते समय फॉर्म में करने होगे I Note : पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए I

2 thoughts on “Opening a savings account : बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज”

Leave a Comment