जानिए ऑनलाइन फ्रॉड कैसे किये जाते है : How to know about online fraud
ऑनलाइन फ्रॉड कई सारे तरीको से किये जाते है ।
टॉवर के लिए आपको फोन करना :
आपके मोबाइल में फ़ोन आएगा की आपकी जमीन में टॉवर के लिए ऑफर आया है आप कम्पनी का टॉवर लगवा लीजिये आपको हर महीने कुछ पैमेंट मिलेगी ।
फिर आपसे कुछ पैसे मांगे गे और फिर फोन बंद कर लगे। इससे आपको बचना है किसी अनजान फ़ोन पर आपको कभी भी भरोसा नहीं करना है न ही लालच में आकर किसी को फ़ोन में एक रूपए भी ट्रांसफर करने है ।
घर में छोटा सा व्यापर चालू करने का फ्रॉड :
आपको फोन करके बताया जाएगा की आप घर बैठे छोटा सा काम कर सकते है ये ये काम है आपको बाहर से सामान मगवाना है और घर बैठे काम करना है इसके लिए आप ये पैसे जमा कर दीजिये , ये फ्रॉड है आपको इसके लिए कोई पैसे जमा नहीं करने है ये एक तरह से ठगी है आपसे पैसे जमा करवाके फोन बंद कर लिया जायेगा और आप ठगी के शिकार हो जायेगे ।
ऑनलाइन काम करने का फ्रॉड :
ऑनलाइन आपको काम करने का लालच दिया जायेगा । आपको फ़ोन आएगा की आप घर बैठे फ़ोन से ऑनलाइन काम करे उसके लिए कुछ होटल में रेटिंग देने का काम रहेगा फिर कुछ फोटे लिंक भेज के आपको रेटिंग देने का काम देंगे और फिर आपसे पैसे जमा करने को कहेगे फिर आपको ट्रेडिंग करने को कहेगे ।
इस तरह आपको ऑनलाइन किसी को भी पैसे नहीं देना है ये सिर्फ ठगी का काम है ।